Hindi, asked by shishkhan59, 7 months ago

७) आकाश में पक्षी उड़ते हैं । इस वाक्य में point
पक्षी शब्द में कौन सी संज्ञा है?
O व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा​

Answers

Answered by almasarshad044
1

Answer:

jativachak sanga ha

Explanation:

jativachak sanga ha

Answered by franktheruler
0

आकाश में पक्षी उड़ते हैं । इस वाक्य में पक्षी जातिवाचक संज्ञा है

विकल्प ( ii)

  • किसी व्यक्ति प्राणी, वस्तु अथवा स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।
  • संज्ञा के प्रकार है व्यक्ति वाचक संज्ञा,

जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा तथा

द्रव्यवाचक संज्ञा ।

  • जिस शब्द से किसी वस्तु या किसी व्यक्ति के नाम का पता चलता हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है।
  • जिस शब्द से किसी प्राणी या व्यक्ति की जाति का पता चलता हो उसे जाति वाचक संज्ञा कहते है जैसे लड़की, जानवर, फूल, पक्षी इत्यादि।
  • दिए गए प्रश्न में केवल पक्षी शब्द दिया गया है जिससे प्राणी की जाति का पता चलता है अतः पक्षी जाति वाचक संज्ञा है।
  • भाव वाचक संज्ञा से किसी व्यक्ति या प्राणी के भाव का बोध होता है जैसे क्रोध, खुशी, ईर्ष्या, दया इत्यादि।
  • द्रव्य वाचक संज्ञा में वस्तुओं व पदार्थो का समावेश होता है जैसे पानी, घी, तेल व कोयला आदि ।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/9627858

Similar questions