आकाश में तड़ित तथा मेघगर्जन की घटना एक समय पर तथा हमसे समान दूरी पर घटित होती है। हमें ताड़ित पहले दिखाई देती है तथा मेघगर्जन बाद में सुनाई देता है। क्या आप इसकी व्याख्या कर सकते हैं?
Answers
Answer with Explanation:
आकाश में तड़ित तथा मेघगर्जन की घटना एक समय पर तथा हमसे समान दूरी पर घटित होती है। हमें ताड़ित पहले दिखाई देती है तथा मेघगर्जन बाद में सुनाई देता है क्योंकि प्रकाश की गति ध्वनि की गति से ज्यादा है अर्थात प्रकाश की गति 3 × 10 ^ 8 m / s है जबकि ध्वनि की मात्र 330 m / s है। इसलिए, हमें तड़ित पहले दिखाई देती है हालांकि बिजली और गड़गड़ाहट आकाश में एक साथ होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आपके माता-पिता एक मकान खरीदना चाहते हैं। उन्हें एक मकान सड़क के किनारे पर तथा दूसरा सड़क से तीन गली छोड कर देने का प्रस्ताव किया गया है। आप अपने माता-पिता को कौन-सा मकान खरीदने का सुझाव देंगे? अपने उत्तर की व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/11513118
मानव वाक॒यंत्र का चित्र बनाइए तथा इसके कार्य की अपने शब्दों में व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/11739982
Answer:
Hii mate
Explanation:
I hope it's helpful ❤✌❣✌❤