Hindi, asked by sourabhhhh9674, 10 months ago

आकाश में ध्रुवतारा सदा एक ही स्थान पर दिखता है, जबकि अन्य तारे नहीं, क्यों

Answers

Answered by yogendratiwari5042
1

Answer: पृथ्वी अपनी धुरी पर घूर्णन करती है जिससे दिन और रात होते हैं हम पृथ्वी के जिस भाग पर निवास करते हैं वहां से जब सूर्य दिखाई देता है तब दिन और इसके विपरीत परिस्थिति में रात होती है दिन के समय सूर्य के प्रकाश के कारण हमें आकाश के तारे एवं अन्य ग्रह दिखाई देते हैं जबकि रात के समय हमारे ऊपर के आकाश में तारे एवं गृह दिखाई देते हैं परंतु आकाश में इनकी स्थिति प्रतिदिन अलग-अलग दृष्टिगोचर होती है क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमने के साथ-साथ सूर्य की परिक्रमा भी करती है जिसकी वजह से इन आकाशीय पिंडों की स्थिति में बदलाव दिखाई देता है जो कि ध्रुव तारा अब हमारी पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव के ऊपर स्थित है इसलिए हम पृथ्वी के साथ चाहे पर भ्रमण करें या चाहे सूर्य का परिक्रमण करें धूप तारा हमेशा एक ही स्थान पर स्थित प्रतीत होता है

Explanation:

Similar questions