आकाश
दिए गए शब्दों का उपयोग
करते हुए स्वरचित कविता
बनाकर काव्यमंच पर
प्रस्तुत कीजिए।
>
पर्वत )
( नदी
)
( पृथ्वी
शब्द लिखिए :-
Answers
Answered by
5
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।
चिटी जब दाना लेकर पृथ्वी से पर्वत चढती है,
चढ़ते पर्वतो से सौ बार गिरती है ।
उसकी हार हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
गोताखोर नदी में गोतागोत लगाता है,
बार -बार जाकर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज मोती गहरे पानी में मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।-2
Similar questions