आकाश धरती तथा पेड़ के बीच होने वाली बातचीत की कल्पना करते हुए संवाद लिखिए
Answers
Answered by
105
धरती : भाई आकाश तुम कब बरसोगे ? मेरे धरतीबासी और सभी जीव बारिश के लिए तड़प रहे है।
आकाश: देखो बहन धरती जब तक मुझे आधी धरती की पानी भाब रूप में नहीं मिल जाती में बदलो को बरसने की अनुमति नहीं दे सकता।
पेड़: क्या बात कर रहे हो भाई।
धरती : पेड़ भाई बरीस होने की चर्चा हो रही है।
पेड़: तो बहन इसमें दिकत कहा है।
धरती : लेकिन आकाश भाई बोल रहे है की जब तक वो आधी धरती का पानी सीच नहीलेते तब तक वो बारिश नहीं करेंगे ।
पेड़: मेरे पास एक उपाय है ।
धरती:क्या?
आकाश: क्या?
पेड़: आकाश तुम सूर्य को बोलो की तुम्हे उसकी मदत चाहीए । फिर उसे बोलना की जहा बारिश हो रही है वहा का कुछ पानी भाव बनाने में मदत करे फिर उसे गर्मी होने वाली जगह पे बरसा दे।
आकाश: शुक्रिया पेड़ भाई।
धरती : शुक्रिया पेड़ भाई।
Answered by
7
Answer:
Hi What Is Your name Ha re
Similar questions