आकाश, ज़मीन, पानी, हवा और आग इन
पाँच तत्त्वों का मनुष्य के जीवन में बहुत
महत्त्व है, इनका उपयोग करते हुए 'ऐसी
कहानी या (or) लघु नाटिका याँ (or)
कविता लिखे जिसमें इन पाँच तत्त्वों का
महत्त्व समझाया गया हो।
plz answer fast
Answers
Answered by
0
Answer:
आकाश में अच्छे बादल छाए हुए हैं और निचे जमीन में प्यारे से पोदो उग गये है जीसमे कुछ प्यारे निले, लाल, गुलाबी और पिले फुल खिले हैं जिसमें कुछ बच्चे पोदो में पानी दे रहे हैं और कुछ फुलों में पानी दे रहे हैं और फिर अचानक से जोरकी हवा आयी जोकी लड़की यो के बाल ऊड रहे हैं और कुछ लड़कि यो कि चुनर ऊड गई बच्चे लोग बोहत मस्ती कर रहे थे और फिर शाम हो गई बच्चे लोग घर जाने लगे तब फिर अचानक से मोड आया खेतों में अचानक से आग लगनी शुरू हो गई फिर लोगों ने आग भुजाई बच्चे बहुत डर गए थे लेकिन उनके माता पिता नहीं उनको शांत करवाया और फिर बच्चे अपने घर चले गए .
Similar questions