आकाशगामी पथिक किसे कहा गया है?
Answers
शायद इससे तुम्हारी मदद हो सके
मेरे जवाब को पसंद करो और मुझे ब्रेनलिस्ट करो। plz
Answer:
आकाशगामी पथिक से तात्पर्य है की -उस समय उसकी आँखें आसमान की ओर थी और उसका मन उस कटी हुई पतंग की ओर लगा हुआ था।
Explanation:
बड़े भाई साहब
आँखे आसमान की ओर थीं और मन उस आकाशगामी पथिक की ओर, जो मंद गति से झूमता पतन की ओर चला आ रहा था, मानो कोई आत्मा स्वर्ग से निकलकर विरक्त मन से नए संस्कार ग्रहण करने जा रही हो।
प्रस्तुत पंक्ति के अनुसार-
आकाशगामी का अर्थ है आकाश में चलने या विचरण करने वाला ।
पथिक शब्द का अर्थ है वह जो यात्रा करता है।
आशय है
इन पंक्तियों में उस समय का वर्णन है जब एक दिन संध्या समय लेखक एक कनकौआ लूटने के लिए बेतहाशा दौड़ा जा रहा था । उसकी आँखें तो आसमान की ओर थीं और मन उस पतंग की ओर था जो आकाश में धीरे-धीरे नीचे की ओर गिरती आ रही थी मानो कोई आत्मा नवीन शरीर धारण करने के लिए मंद गति से बढ़ रही हो उसी प्रकार पतंग भी किसी नए बालक के हाथ में जाना चाहती थी ।