आकृति 3.14 देखकर निम्नलिखित को लिखिए:
(i) B के निर्देशांक
(ii) C के निर्देशांक
(ii) निर्देशांक (-3, -5) द्वारा पहचाना गया बिन्दु
(iv) निर्देशांक (2,-4) द्वारा पहचाना गया बिन्दु
(v) D का भुज
(vi) बिन्दु H की कोटि
(vii) बिन्दु L के निर्देशांक
(viii) बिन्दु M के निर्देशांक
Answers
Answer:
1.(-5,2)
2.(5,-5)
3.(E)
4. (G)
5. (6)
6.(-3)
7.(0,5)
8. (-3,0)
हल :
(i) B के निर्देशांक (-5,2) हैं
(ii) C के निर्देशांक (5, -5) है।
(ii) निर्देशांक (-3, -5) द्वारा पहचाना गया बिन्दु E है।
(iv) निर्देशांक (2,-4) द्वारा पहचाना गया बिन्दु G है।
(v) D का भुज 6 है।
(vi) बिन्दु H की कोटि -3 है।
(vii) बिन्दु L के निर्देशांक (0,5) है।
[यह y -अक्ष पर स्थित है]
(viii) बिन्दु M के निर्देशांक (-3,0) है।
[यह x- अक्ष पर स्थित है]
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किस चतुर्थाश में या किस अक्ष पर बिन्दु (-2,4), (3,-1), (-1, 0), (1,2) और (-3, -5) स्थित हैं? कार्तीय तल पर इनका स्थान निर्धारण करके अपने उत्तर सत्यापित कीजिए।
https://brainly.in/question/10168069
अक्षों पर दूरी का उपयुक्त एकक लेकर नीचे सारणी में दिए गए बिन्दुओं को तल पर आलेखित कीजिए:
https://brainly.in/question/10168058