Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आकृति 6.39 में, ABC और AMP दो समकोण त्रिभुज हैं, जिनके कोण B और M समकोण हैं। सिद्ध कीजिए किः
(i)  \bigtriangleup ABC \sim \bigtriangleup AMP
(ii)  \frac{CA}{PA} = \frac{BC}{MP}

Answers

Answered by abhi178
18
(I) प्रश्न से दिया गया है कि , ∆ABC तथा ∆AMP दोनो समकोण त्रिभुज हैं ।
अतः, \angle{AMC}=\angle{ABC}=90^{\circ}
\angle{A} उभयनिष्ठ कोण है ।
मेरा मतलब है कि , \angle{MAP}=\angle{BAC}
अब, A-A (कोण - कोण) समरूपता की कसौटी के आधार पर,
 \bigtriangleup ABC \sim \bigtriangleup AMP

(ii) चूंकि हम जानते हैं कि समरूप त्रिभुज के संगत भुजाऐं समानुपातिक होते हैं ।
यहाँ  \bigtriangleup ABC \sim \bigtriangleup AMP है , अर्थात,
संगत भुजाएँ समानुपातिक होगा ,
\frac{CA}{PA}=\frac{BC}{MP}=\frac{AB}{AM}
अर्थात,  \frac{CA}{PA} = \frac{BC}{MP}
Attachments:
Answered by VishalSharma01
76

Answer:

Step-by-step explanation:

दिया है :-

∆ABC तथा ∆AMP दोनो समकोण त्रिभुज हैं ।

सिद्ध करना है :-

(i) Δ ABC ~ Δ AMP

(ii) CA/PA = BC = MP

उपाय :-

(i) Δ ABC औ Δ AMP में,

⇒ ∠ ABC = ∠ AMP       [प्रत्येक 90°]

⇒ ∠ A = ∠ A                  [उभयनिष्ठ]

A-A (कोण - कोण) समरूपता की कसौटी के आधार पर,

Δ ABC ~ Δ AMP

 अत, साबित कर दिया है ।

(ii) चूँकि  Δ ABC ~ Δ AMP  

⇒ AB/AM = BC/PM = AC/AP

CA/PA = BC/MP

[ समरूप त्रिभुज के संगत भुजाऐं समानुपातिक होते हैं ।]

अत, साबित कर दिया है ।

Similar questions