Math, asked by maahira17, 10 months ago

आकृति 6.44 में, ∆ PQR की भुजा QR को बिंदु S तक बाया गया है। यदि \angle PQR और \angle PRS के समद्विभाजक बिंदु T पर मिलते हैं, तो सिद्ध कीजिए कि \angle QTR = \frac{1}{2} \angle QPR है।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
13

हल :  

दिया है :  

∠PQR और ∠PRS के  समद्विभाजक बिंदु T पर मिलते हैं ।  

 

सिद्ध करना :  

∠QTR = 1/2∠QPR.

 

उपपत्ति :  

∆TQR में,  

∠TRS = ∠TQR +∠QTR          [वाह्य कोण =  सम्मुख अंतः कोणों का योग]

⇒∠QTR =∠TRS –∠TQR ……….. (i)

 

∆PQR में,  

∠SRP = ∠QPR + ∠PQR

[वाह्य कोण =  सम्मुख अंतः कोणों का योग]

 

⇒ 2∠TRS = ∠QPR + 2∠TQR

[ TR समद्विभाजक ∠SRP & QT समद्विभाजक ∠PQR]

⇒∠QPR = 2∠TRS – 2∠TQR

⇒∠QPR = 2(∠TRS – ∠TQR)

⇒ ½ ∠QPR =  ∠TRS – ∠TQR ………. (ii)

समी (i) तथा (ii) से

∠QTR = ½ ∠QPR

इति सिद्धम ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आकृति 6.42 में,यदि रेखाएँPQ और RS बिंदु T पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करती हैं कि \angle PRT = 40\textdegree,

\angle RPT = 95\textdegree और \angle TSQ = 75\textdegree है,तो \angle SQT ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10294495

आकृति 6.43 में, यदि PQ \perp PS, PQ \parallel SR, \angle SQR = 28\textdegree और \angle QRT = 65\textdegree है, तो x और y के मान ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10295843

Answered by upbabar1978
0

Answer:

l1) ∆ PQR एक लघकुोन शत्रकोण काढ व त्क्यािे र्ीनही शशरोलंब काढ. संपार्शबंदलूा ‘O’ नाव दे.

Similar questions