आकृति 6.56 में PS कोण QPR का समद्विभाजक है | सिद्ध कीजिए कि QS/SR PQ/PR है|
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
दिया है : PS , ∠QPR का समद्विभाजक है, अत: ∠1 = ∠2
सिद्ध करना है : QS/SR = PQ/PR
रचना : रेखा PS || RT खींची गई तथा QP को T तक बढ़ाया गया।
उपपत्ति :
∆QRT में,
चूँकि PS || RT
∠2 = ∠3 [एकांतर कोण]
∠1 =∠4 [संगत कोण]
परंतु ∠1 = ∠2 (दिया है)
अतः, ∠3 = ∠4 ………(1)
∆PRT में,
∠3 = ∠4 [समी (1) से]
PT = PR
[समान भुजाओं के सम्मुख कोण समान होते हैं]
∆QTR में,
PS || TR,
QS/SR = QP/PT [आधारभूत समानुपातिक प्रमेय से, ]
अत: QS/SR = PQ/PR
[PT = PR]
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किसी समबाहु त्रिभुज में, सिद्ध कीजिए कि उसकी एक भुजा के वर्ग का तिगुना उसके एक शीर्षलंब के वर्ग के चार गुने के बराबर होता है |
https://brainly.in/question/13103253#
किसी समबाहु त्रिभुज ABC की भुजा BC पर एक बिंदु D इस प्रकार स्थित है कि
BD = 1/3BC है। सिद्ध कीजिए कि 9AD2 = 7AB2 है।
https://brainly.in/question/12659092
Answer:
Step-by-step explanation:
दिया है :-
रेखा PS के समानांतर एक दूसरी रेखा RT खींचा गया तथा QP को QT तक बढ़ाया गया।
सिद्ध करना है :-
QS/SR = PQ/PR
उपाय :-
PS कोण QPR का समद्विभाजक है,
∠QPS=∠SPR --------- (i)
चूँकि PS || TR
∠SPR=∠PRT -------- (ii)
तथा, ∠QPS=∠QTR --------- (iii)
(संगत कोणों के युग्म हैं)
समीकरण (i), (ii) तथा (iii) से
∠PRT=∠QTR अत: PR = PT
अब त्रिभुज QPS तथा त्रिभुज QTR में,
चूँकि PS || TR, अत: QS/SR=QP/PT
[ थेल्स प्रमेय से ]
अब चूँकि PT = PR
QS/SR=PQ/PR
अत, साबित कर दिया है ।