आकृति 9.28 में, है। सिद्ध कीजिए कि
है।
Answers
Answer: Step-by-step explanation:
दिया है :
AP || BQ || CR
सिद्ध करना है :
ar(∆AQC) = ar(∆PBR)
उपपत्ति :
ar(△AQB) = ar(△PBQ) ………….. (i)
चूंकि △AQB तथा△PBQ समान आधार BQ तथा समान समांतर रेखाओं BQ तथा AP के मध्य स्थित है।
तथा
ar(△BQC) = ar(△BQR) ……….. (ii)
चूंकि △BQC तथा △BQR समान आधार BQ तथा समान समांतर रेखाओं BQ तथा CR के मध्य स्थित है।
समी (i) तथा (ii) जोड़ने पर,
ar(△AQB) + ar(△BQC) = ar(△PBQ) + ar(△BQR)
ar(△ AQC) = ar(△ PBR)
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
ABCD एक समलंब है, जिसमें है।AC के समांतर एक रेखा AB को X पर और BC को Y पर प्रतिच्छेद करती है। सिद्ध कीजिए कि है।
[संकेत: CX को मिलाइए।]
https://brainly.in/question/10579933
गाँव के एक निवासी इतवारी के पास एक चतुर्भुजाकार भूखंड था। उस गाँव की ग्राम पंचायत ने उसके भूखंड के एक कोने से उसका कुछ भाग लेने का निर्णय लिया ताकि वहाँ एक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जा सके। इतवारी इस प्रस्ताव को इस प्रतिबन्ध के साथ स्वीकार कर लेता है कि उसे इस भाग के बदले उसी भूखंड के संलग्न एक भाग ऐसा दे दिया जाए कि उसका भूखंड त्रिभुजाकार हो जाए। स्पष्ट कीजिए कि इस प्रस्ताव को किस प्रकार कार्यान्वित किया जा सकता है।
https://brainly.in/question/10579377