आकृति पूर्ण कीजिए:
1) अगले दिन अधिकारी महोदय यह करने आए -
ii) उच्च अधिकारी और ठेकेदार का सार्वजनिक समारोह में यह किया गया
please help me its arjunt
Answers
पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं।
1) अगले दिन अधिकारी महोदय यह करने आए -
अगले दिन अधिकारी महोदय निरीक्षण करने आए।
ii) उच्च अधिकारी और ठेकेदार का सार्वजनिक समारोह में यह किया गया।
उच्च अधिकारी और ठेकेदार का सार्वजनिक समारोह में सम्मान किया गया।
- प्रस्तुत गद्यांश नींव पाठ से लिया गया है। बड़ी इमारत में नींव के लिए नई दीवार बनाई जा रही थी।
- ठेकेदार नया था, उसने एक तगारी सीमेंट में पांच तगारी रेत का मसाला बनाया व ईंटों के बीच डालने लगा, अधिकारी निरीक्षण करने आया व ठेकेदार से कहा कि वह काम से संतुष्ट नहीं, के दिन वह फिर आया परन्तु गुस्सा होकर ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी।
- ठेकेदार ने अन्य ठेकेदार से सलाह मांगी तो उसने कहा कि इस अधिकारी को रिश्वत चाहिए।
- नए ठेकेदार ने उस भ्रष्ट अधिकारी को सबक सीखने की ठानी। उसने रिश्वत लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथों पकड़वा दिया।