Hindi, asked by umairsk99, 4 months ago

आकृति पूर्ण कीजिए:
1) अगले दिन अधिकारी महोदय यह करने आए -
ii) उच्च अधिकारी और ठेकेदार का सार्वजनिक समारोह में यह किया गया
please help me its arjunt

Attachments:

Answers

Answered by franktheruler
1

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं

1) अगले दिन अधिकारी महोदय यह करने आए -

अगले दिन अधिकारी महोदय निरीक्षण करने आए।

ii) उच्च अधिकारी और ठेकेदार का सार्वजनिक समारोह में यह किया गया

उच्च अधिकारी और ठेकेदार का सार्वजनिक समारोह में सम्मान किया गया।

- प्रस्तुत गद्यांश नींव पाठ से लिया गया है। बड़ी इमारत में नींव के लिए नई दीवार बनाई जा रही थी।

- ठेकेदार नया था, उसने एक तगारी सीमेंट में पांच तगारी रेत का मसाला बनाया व ईंटों के बीच डालने लगा, अधिकारी निरीक्षण करने आया व ठेकेदार से कहा कि वह काम से संतुष्ट नहीं, के दिन वह फिर आया परन्तु गुस्सा होकर ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी।

- ठेकेदार ने अन्य ठेकेदार से सलाह मांगी तो उसने कहा कि इस अधिकारी को रिश्वत चाहिए।

- नए ठेकेदार ने उस भ्रष्ट अधिकारी को सबक सीखने की ठानी। उसने रिश्वत लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथों पकड़वा दिया।

Similar questions