Hindi, asked by pratik9963, 1 year ago

आकृति पूर्ण कीजिए: लोगों से कवि की दो अपेशाएँ.​

Attachments:

Answers

Answered by bhauraopawar018
7

Answer:

किताबो मे मिला करते थे आकृती पूर्ण कीजिए

Answered by franktheruler
2

लोगो से कवि की दो अपेक्षाएं

1. श्रेय

2. प्रेम

  • प्रस्तुत पंक्तियां " जनगीत " कविता से लिया गया है।
  • इस गीत को सुमित्रा नंदन पंत ने लिखा है।
  • कवि चाहते है कि इस समाज से शोषण व उत्पीड़न समाप्त हो।
  • वे चाहते है कि लोग आज़ाद व एक होकर रहे, एकता बनाए रखे।
  • कवि कहते है कि नए युग में सभी को विकास व उन्नति करने की आज़ादी होगी, लोग एक व संगठित होकर रहेंगे। सभी के लिए प्रगति के मार्ग खुले रहेंगे।
  • कवि कहते है कि नए युग में लोगों में नया जोश होगा, किसी का शोषण नहीं होगा।
  • नए युग में सभी को न्याय मिलेगा व किसी पर भी अत्याचार नहीं होगा।
Similar questions