Hindi, asked by harreedipti, 1 year ago

Aakal par patthar padna aarth aur wakya mea upayog

Answers

Answered by tejasmba
471

अक्ल पर पत्थर पड़ना - बुद्धी भ्रष्ट होना 

वाक्य - क्या तुम्हारी अक्ल पर पत्थर पड़ा था कि तुम उस पहलवाल से उलझ पड़े।
Answered by Priatouri
32

बुद्धी भ्रष्ट होना (राम की तो अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं जो लालच में आ कर अपनी बेटी को बेच रहा है)|

Explanation:

  • मुहावरे हिंदी भाषा के ऐसे वाक्यांशों को कहा जाता है जो अपना एक साधारण रूप प्रकट ना करके कोई विशेष अर्थ प्रकट करते हैं।
  • इन मुहावरों का उपयोग किसी व्यक्ति या स्थिति पर कटाक्ष करने के लिए किया जाता है।
  • मुहावरा का प्रयोग करने से भाषा रुचिकर बनती है।
  • दिए गए मुहावरे का अर्थ है - बुद्धि भ्रष्ट होना ।
  • वाक्य प्रयोग: राम की तो अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं जो लालच में आ कर अपनी बेटी को बेच रहा है।

और अधिक जानें:

मुहावरों के कुछ उदाहरण

brainly.in/question/8042449

Similar questions