India Languages, asked by sumitchavan1312, 1 month ago

२ २. (आकलन) (१) एका वाक्यात लिहा आनंदाचे रहस्य कशात आहे? :​

Answers

Answered by amrutaphadtare2006
1

Answer:

Explanation:

आनंद का रहस्य – हर्षित किसान

आदर्श: उचित आचरण

उप आदर्श : प्रेम से अपने कर्तव्य का पालन करना, आनंद का रहस्य

एक राजा एक बार रूप बदलकर अपने साम्राज्य के सबसे अधिक प्रसन्न व्यक्ति का पता लगाने निकला.

सैकड़ों लोगों को मिलने के बाद आखिरकार उसे एक गरीब किसान दिखा जो खेत में हल चलाते हुए आनंदपूर्वक गाना गा रहा था. किसान के चेहरे पर इतनी दीप्तिमान ख़ुशी थी कि राजा का ध्यान उसकी तरफ आकर्षित हुआ.

राजा किसान से बोला, “प्रिय मित्र, मुझे अपनी ख़ुशी का रहस्य बताओ.”

किसान बोला, “यह तो बहुत ही सरल है. अपनी कमाई के चौथाई भाग से मैं अपने ऋण का भुगतान करता हूँ; चौथाई भविष्य में निवेश करता हूँ; चौथाई दान-पुण्य में देता हूँ और चौथाई अपने कर्तव्य पर खर्च करता हूँ.”

किसान की बात सुनकर राजा बिल्कुल चकित था. उसने किसान से और अधिक विवरण देने का अनुरोध किया.

“मेरे माता-पिता ने मुझे जीवन रुपी उत्कृष्ट उपहार दिया है और मैं उनके प्रति अथाह कृतज्ञता का ऋणी हूँ. अब मैं उनका पोषण करता हूँ और वृद्धावस्था में उनका ध्यान रखता हूँ. मेरी कमाई का चौथाई हिस्सा इस ऋण के भुगतान पर खर्च होता है.”

“मेरे बच्चे भविष्य का प्रतीक हैं. अपनी आमदनी का चौथाई मैं उनके भोजन, कपड़े व शिक्षा पर खर्च करता हूँ. यह मेरा भविष्य में निवेश है.”

यद्यपि मैं गरीब हूँ परन्तु ऐसे भी लोग हैं जो मुझ से भी अधिक दरिद्र हैं. अपनी क्षमता के अनुसार मैं उनकी सहायता करता हूँ. इस कारण मेरी कमाई का चौथाई दान पर खर्च होता है.”

“मेरी पत्नी मुझपर भरोसा करती है. मेरा कर्तव्य है कि मैं जीवनभर उससे प्रेम करूँ और उसकी रक्षा करूँ. मेरी आमदनी का चौथाई हिस्सा उसे एक अच्छा घर देने में खर्च होता है.”

Answered by kohakrajnikant
9

Answer:

आनंदाचे रहस्य कशात आहे? :

Similar questions
Science, 25 days ago