आकर्षक
का विशेषण शब्द
Answers
Answered by
1
आकर्षक स्वयं विशेषण शब्द है , तथा आकर्षण भाव वाचक शब्द है।
Answered by
0
आकर्षक शब्द स्वय एक विशेषण है।
आकर्षक की भाव वाचक संज्ञा होगी आकर्षण ।
- आकर्षण का अर्थ है मोहित करने वाला, मन को लुभाने वाला। आकर्षण भाववाचक संज्ञा है।
- आकर्षक अर्थात जो आकर्षित करता हो। आकर्षक विशेषण है।
- आकर्षक का वाक्य प्रयोग :
- राधा और रीता दो सहेलियां है। वे दोनों साथ ही पाठशाला जाती है। साथ घूमती फिरती है। बगीचे में खेलने भी एकसाथ जाती है। रविवार के दिन वे दोनों मेले में घूमने गई। मेले में तरह तरह के कपड़े व दुपट्टे लगे हुए थे। रंग बिरंगी चूड़ियां थी जो आकर्षक लग रही थीं।
- विशेषण : ऐसे शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते है , विशेषण कहलाते है। विशेषण गुण व दोष दिनों बातो को दर्शाते है जैसे काला, गोरा, पतला, मोटा, लंबा व नाटा आदि।
#SPJ6
Similar questions