Hindi, asked by tr98904, 9 months ago

आखिर हर पिता की इच्छा होती है कि उसका बच्चा उससे बेहतर करें अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित
लिए एक स्वाभाविक बात

भाव स्पष्ट कीजिए

chapter pidhi se ye question h plzz jisko aata h 5 min me plzz answer de ​

Answers

Answered by shishir303
0

हर पिता की इच्छा होती है कि उसका बच्चा उसे बेहतर करे और अपने बच्चे के भविष्य के लिए किसी पिता का चिंतित होना एकदम स्वभाविक प्रक्रिया है। कोई भी बच्चा अपने पिता का प्रतिरूप ही होता है, पिता बच्चे में अपनी ही छवि और अपना बचपन देखता है। पिता अपनी जिन सपनों को पूरा नहीं कर पाया, वह उन्हें अपने बच्चे के माध्यम से साकार करना चाहता है। इसके अतिरिक्त पिता होने के कारण उसका उत्तर दायित्व होता है कि वह अपने बच्चे के भविष्य को संवारे और उसकी संतान योग्य बने। इसलिए पिता अपना हर संभव प्रयास करता है, जो उसके बच्चे के भविष्य को गढ़ने में महत्वपूर्ण हो। इसलिए किसी भी पिता का अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए चिंतित होना एकदम स्वभाविक प्रक्रिया है। यह एक मानवीय भावना से ओतप्रोत गुण है, जो जिसे नकारा नहीं जा सकता ।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions