आखिर यह भारत है क्या? अतीत में यह किस विशेषता का प्रतिनिधितव करता था? उसने अपनी प्राचीन शक्ती को कैसे खो दिया? क्या उसने ईस शक्ती को पूरी तरह खो दिया? विशाल जनसांख्या का बसेरा होने के अलावा क्या आज उसके पास ऐसा कुछ बचा है जिसे जानदार कहा जा सके?
Answer should be in hindi not in english.
Answers
Answered by
1
Answer:
भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने अतीत में अनेकों संस्कृतियों को बनते बिगड़ते देखा। अनेकों संस्कृति आई और यहाँ आकर या तो विलीन हो गई या नष्ट हो गई परन्तु इन सब में अपनी संस्कृति को न सिर्फ़ बचाए रखा अपितु उसे श्रेष्ठ भी सिद्ध किया। इसी संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी किया है।
Similar questions