Hindi, asked by ramkhilawanmeravi21, 8 hours ago

आखेट तथा भोजन संग्रह किस क्रियाकलाप के अन्तर्गत आता है?


Answers

Answered by shishir303
11

¿ आखेट तथा भोजन संग्रह किस क्रियाकलाप के अन्तर्गत आता है ?

 

✎... आखेट तथा भोजन संग्रह प्राथमिक क्रियाकलापों के अंतर्गत आते हैं। प्राथमिक क्रियाएं वे क्रियायें होती हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर निर्भर होती हैं, क्योंकि ऐसी क्रियाएं पृथ्वी के संसाधनों से संबंधित होती हैं। जैसे... जल, भूमि, वनस्पति, भवन आदि का निर्माण, भोजन सामग्री का प्रबंध करना, खनिजों का उत्खनन करना, जीवों का उपयोग करना आदि क्रियाएं प्राथमिक क्रियाएं हैं।

प्राथमिक क्रियाकलापों में आखेट, भोजन संग्रहण करना, शिकार करना, पशु पालन करना, मछली आदि पकड़ना, वनों के संसाधनों को उपयोग करना, खेती करना, खनन कार्य करना आदि हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions