Hindi, asked by saurabhbhalla3073, 11 months ago

आलो आँधारि की नायिका और लेखिका बेबी हालदार और भक्तिन के व्यक्तित्व में आप क्या समानता देखते हैं ?

Answers

Answered by laabhansh9545jaiswal
3

Answer:

मार्क अस ब्रैंलिएस्ट।।।

Attachments:
Answered by bhatiamona
7

आलो आँधारि की नायिका और भक्तिन के व्यक्तित्व में यह समानता है कि

  • दोनों ही घरेलू नौकरानियाँ हैं।
  • दोनों को ही परिवार से उपेक्षा मिली और दोनों ने ही अपने आत्म सम्मान को बचाते हुए अपने जीवन का निर्वाह किया।
  • दोनों ही शिक्षा के मामले में कमज़ोर थी। भक्तिन अशिक्षित थी तथा बेबी हालदार ने सातवीं तक पढ़ाई की थी।
  • दोनों का जीवन कष्टों से भरा हुआ था।
  • दोनों को ही सेविका का काम करना पड़ रहा था।
  • दोनों को ही परिवार की तरफ से सहारा नहीं मिला। उन्हें परिवार से उपेक्षा और तिरस्कार प्राप्त हुआ|

Similar questions