Hindi, asked by kiran84nirmal, 9 months ago

आल्हा गीत कौन सी भाषा में गाया जाता है​

Answers

Answered by Nikitabudhwani
1

Answer:

एक छोटे से गाँव की रहने वाली शीलू ने जब आल्हा गायिका बनने का सपना देखा तो उसने नहीं सोचा था कि वो दूसरी लड़कियों के लिए मिसाल बनने वाली हैं। ढोलक, झांझड़ और मंजीरे की संगत में आल्हा गायक तलवार चलाते हुए जब ऊंची आवाज़ में आल्हा गाते हैं, तो माहौल जोश से भर जाता है।

शीलू सिंह राजपूत ने सबसे पहले आल्हा अपने गाँव में आए आल्हा के मशहूर गायक लल्लू बाजपेई से सुना था। शीलू बताती हैं, "आल्हा गाते हुये देखा तो मैंने कहा पापा से कि मुझे भी आल्हा गाना है, तो पापा ने कहा कि नहीं ऐसी बात मत करो, क्योंकि आल्हा तो बस आदमी ही गाते हैं, लड़की नहीं गा सकती और उनके पास जाओगी तो वो डाटेंगें भी।"

Similar questions