Political Science, asked by rt157240, 6 hours ago

आलेखन डिजाइन किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ आलेखन डिजाइन किसे कहते हैं ?  

➲ आलेखन डिजायन से तात्पर्य किसी आलेख को विभिन्न तरह की साज-सज्जा आदि की सहायता से आलेखन को चित्रात्मक रूप में प्रस्तुत करने से है।

डिजायन का अर्थ किसी वस्तु की विशिष्ट संरचना से होता है। किसी भी वस्तु, भवन आदि के निर्माण के करते समय उसकी एक विशिष्ट संरचना बनाई जाती है, ताकि वो वस्तु न केवल दृश्यात्मक दृष्टि से अच्छी दिखे बल्कि प्रयोग की दृष्टि से भी सरल एवं सुगम हो।    

डिजायन दो प्रकार की होती हैं...  

सौंदर्यकारक डिजायन (Aesthetic Design)

कार्यात्मक डिजायन (Funtional Desing)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○    

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

डिजाइन के कितने भेद होते हैं ?  

brainly.in/question/40869522  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by surjeetkumar12451983
4

Explanation:

इसका अर्थ किसी वस्तु की विशिष्ट संरचना से होता है किसी भी वस्तु की भवन आदि के निर्माण के करते समय उसके एक विशिष्ट रचना बनाई जाती है ताकि वह वस्तु न केवल दिव्य दृष्टि से अच्छी देखें बल्कि प्रयोग की दृष्टि से भी सरल एवं सुगम हो

Similar questions