आलस बुरी बला इस विषय पर 100 शब्दों में एक कहानी लिखिए
Answers
Answer:
, अब हम ये कहानी मैं देखेंगे. अम्बोली नामक गांव में एक किशोर नाम का ग्वाला रहा करता था. वह बड़ा भला आदमी था, लेकिन साथ ही काम को टाला करता था. वह यह मानकर चलता था कि जो कुछ होता है, भाग्य से होता है, वह अपने हाथ पैर नहीं हिलाता था. वह बहुत आलसी था. एक दिन एक ब्राह्मण उसके घर आया. किशोर और उसकी घरवाली ने उसका खूब आदर सत्कार किया. ब्राह्मण ने खुश होकर चलते समय किशोर से कहा तुम बहुत गरीब हो. लो मैं तुम्हें पारस पथरी देता8 दिन के बाद मैं आऊंगा और इसे ले जाऊंगा. इस बीच तुम जितना सोना बनाना चाहो, बना लेना. किशोर ने पथरी ले ली. ब्राह्मण चला गया. उसके जाने के बाद किशोर ने घर में लोहा खोजा, उसे बहुत थोड़ा लोहा मिला. वह उसी को सोना बनाकर बेच आया और कुछ सामान खरीद लाया. अगले दिन पत्नी के बहुत जोर देने पर वह लोहा खरीदने बाजार में गया तो लोहा कुछ महंगा था. वह घर लौट आया.