Hindi, asked by imranjasmine, 11 months ago

आलसी गधा story (short it and write it)​

Answers

Answered by gurleen15349
2

Answer:

आलसी गधा

एक धोबी के पास के पास चार गधे थे, जिनको वह रोज खिलाता और काम पर लेके जाता था, उसमे से एक गधा ज्यादा खाता था और सो जाता था,

धोबी इस आलसी गधे से तंग आ चूका था, जो सिर्फ खाता और सो जाता था, इसलिए उसने उस गधे को बेचने का फैसला किया,

एक किसान जो गधा खरीदना चाहता था, वह आया और उस मजबूत दिखने वाले गधे को खरीदने का फैसला किया,

लेकिन किसान बहुत समझदार था, उसने धोबी से कहा – मै इस गधे को खरीदने से पहले कुछ दिन अपने पास रखूँगा, अगर मुझे ठीक लगा तो ही इसे खरीदूंगा,

धोबी ने कहा – ठीक है, और गधे को किसान को दे दिया,

लेकिन गधा तो गधा ही था, वह किसान के घर भी खाता था और सो जाता था, और फिर किसान ने उस गधे की इस आलसीपन को देखकर उसे वापस धोबी को दे दिया, और बोला – ये गधा एकदम बेकार है, सिर्फ खाता है और सोता है, मुझे ऐसे गधे को बिल्कुल नहीं खरीदना,

और इस तरह किसान जल्दबाजी ना कर के उस आलसी गधे को ना खरीद कर, अपना नुकसान करने से बच जाता है,

दोस्तों- इस कहानी की सीख है – “किसी भी सौदे में बहुत जल्दबाजी न करे”

Similar questions