India Languages, asked by aniridyadav1207, 1 month ago

आलस कथा पाठ के रचनाकार कौन है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘अलस कथा’ पाठ के लेखक विद्यापति हैं।

‘अलस कथा’ पाठ एक व्यंग्यात्मक कथा है। जिसमें आलसी व्यक्तियों के आलस्य का वर्णन किया है। मिथिला के मंत्री वीरेश्वर आलसी व्यक्तियों को भोजन आदि प्रदान करते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि आलसी व्यक्ति भूखा रहना पसंद करते हैं, लेकिन परिश्रम करना पसंद नहीं करते। फिर आलस्य की संख्या बढ़ने लगी और कुछ दूध व्यक्ति जो वास्तव आलसी नहीं थे, वे भी धन व भोजन की चाह में मंत्री के पास आने लगे। यह देखकर वीरेश्वर ने असली आलसी का परीक्षा करने के लिए एक योजना बनाई और उनके घर में आग लगा दी। आग लगने के बाद जो झूठे आलसी व्यक्ति लोग थे, वह भाग गए लेकिन जो वास्तव में आलसी व्यक्ति थे, वही के पड़े रहे। अंत में उन्हें मंत्री के आदमियों ने खींच कर निकाला।

इस तरह वीरेश्वर नें असली आलसी व्यक्ति की पहचान कर ली।

Similar questions