Aam ke Aam guthliyon ke Dam Aam ke Aam guthliyo ke daam
Answers
Answer:
Aam ke aam guthliyon ke dam मुहावरे का हिंदी में अर्थ meaning in Hindi
मुहावरा – आम के आम गुठलियों के दाम
मुहावरे का हिंदी में अर्थ – दोहरा लाभ प्राप्त होना अर्थात एक कार्य करने के साथ दूसरा लाभ भी प्राप्त होना
Explanation:
वाक्य प्रयोग – अर्जुन सर अपनी टूशन क्लास में बच्चों को बारहवीं के एग्जाम के लिए तो तैयार करवाते ही हैं साथ ही IIT की तैयारी भी करवाते हैं, हुई ना वही बात कि आम के आम गुठलियों के दाम।
वाक्य प्रयोग – पढ़ाई के लिए खरीदी पुस्तकें मैने पास होने के बाद आधे दामों में बेच भी डाली। इसे ही कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम।
वाक्य प्रयोग – रमेश ने पुराना मकान बहुत सस्ते दामों में खरीदा और उसी मकान की ईंटों से नया घर भी बनवा लिया, यानी आम के आम गुठलियों के दाम।
वाक्य प्रयोग – अनिता ने पुराने साल के कॅलंडर से अपनी किताबों पर ज़िल्द चढ़ा ली। इसे ही कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम।