आम आदमी की देश भक्ति का चित्रण "नेताजी का चश्मा' के आधार पर कीजिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
नेता जी के पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने देश के प्रति प्रेम की भावना को कभी भी मिटाना नहीं चाहिए|
आम आदमी भी अपने देश से बहुत प्रेम करता है जैसे कि कैप्टन करता था| कैप्टन एक लंगड़ा व्यक्ति था और उसे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आता था कि नेता जी की मूर्ति पर चश्मा नहीं हो , इसलिए वह हमेशा उन पर अलग-अलग चश्मे लगाता रहता था | यह बात जानकर हालदार साहब भी बहुत खुश होते थे कि आज के जमाने में भी कोई इतना बड़ा देशभक्त है| वह यह सोचते थे कि सरकार तो बस यह मूर्तियां लगा जाती है परंतु इसके इसका सम्मान करना वह भूल जाती है| इसलिए कैप कैप्टन ने अपनी देशभक्ति दिखाते हुए यह सच्चाई दिखाई है कि आज के इस नफरत भरे जमाने में भी कोई अपने देश भक्तों से इतना प्यार करता है|
Similar questions