Aamne Samne ki Sanchar main tone of voice kitna hota hai
Answers
Answered by
0
bahut jyada hota hai iiiiiii
Answered by
0
आमने सामने के संचार में टोन ऑफ वॉइस 38% होता है।
- आमने समने का संचार दो प्रकार का होता है शाब्दिक संचार तथा अशाब्दिक संचार ।
शाब्दिक संचार
- इस प्रकार के संचार में शब्दों का उपयोग किया जाता है। इस संचार में ध्वनि का ध्यान रखा जाता है क्योंकि पास खड़े व्यक्ति से संचार के लिए ध्वनि कम होनी चाहिए तथा दूर खड़े व्यक्ति से संचार के लिए थोड़ी ऊंची आवाज में बोलना पड़ता है।
आशाब्दिक संचार
- अशाब्दिक संचार में संचार चेहरे के हाव भाव द्वारा होता है अथवा आंखों से होता है ।
- चेहरे के हाव भाव स्पष्ट होने चाहिए जिससे सामने वाला बात को समझ सके ।
- अशब्दिक संचार हाथ के इशारों से अथवा आंखो से भी होता है।
Similar questions