Hindi, asked by abhishekahirwar3354, 6 months ago

आन्तरिक जल परिवहन की प्रमुख बाधाएं कौन-कौन सी है? लिखिये।​

Answers

Answered by mc5367252
0

Answer:

nahi pata hea ....................

Answered by Anonymous
3

आंतरिक जल परिवहन की प्रमुख बाधाएं निम्नलिखित है

जलमार्गों को प्राकृतिक पथ कहा जाता है। क्योंकि इसे इंसान ने नहीं प्रकृति ने बनाया है।

•यही प्राकृतिक पथ कभी हमारी परिवहन की जीवनरेखा हुआ करता था लेकिन समय के साथ आये बदलावों और परिवहन के आधुनिक साधनों के चलते बीती एक सदी में यह क्षेत्र बेहद उपेक्षित होता चला गया।

• भारत के पास 14,500 किमी जलमार्ग है और हमें तमाम विशाल सदानीरा नदियों, झीलों और बैकवाटर्स का भी समावेश है, लेकिन हम इसका उपयोग नहीं कर सके और समय के साथ इनकी क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई।

•शक्तिशाली नदियों की नौवहन क्षमता तक प्रभावित हो गई।

•इस क्षेत्र में जो निवेश होना था और जो नए सामान आने थे वे नहीं आ सके।

• अब इस क्षेत्र में नई विकास परियोजनाएँ आरम्भ की जा रही। हैं। ऐसा होने पर परिवहन क्षेत्र में एक क्रान्ति होगी।

Similar questions