आन्तरिक संजाल' किसे कहा जाता है-
(अ) रेडियो
(ब) वीडियो
(स) दूरदर्शन
(द) इंटरनेट
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (द) इंटरनेट
व्याख्या :
आन्तरिक संजाल यानि अन्तर्जाल इंटरनेट को कहा गया है।
अंतरजाल यानी इंटरनेट विश्व में फैला हुआ वह नेटवर्क है, जो सभी कंप्यूटरों और अन्य मोबाइल डिवाइसों को आपस में जोड़ता है। अंतर्जाल कंप्यूटर नेटवर्क की एक वैश्विक प्रणाली है। इसमें सरकारी, निजी, शैक्षिक, व्यवसायिक तथा सार्वजनिक आदि सभी तरह के नेटवर्क शामिल होते हैं। अंतर्जाल यानी इंटरनेट आज के समय का सबसे लोकप्रिय माध्यम है, जिसके कारण विश्व एक छोटे से वैश्विक गाँव में बदल गया है और हजारों मील दूर बैठे लोगों तक संपर्क करना और सूचनाओं का आदान प्रदान करना बेहद आसान हो गया है।
Similar questions