Hindi, asked by ambujtiwari54, 6 months ago

आने दे अब उसे, मैं उसे सुनाता हूँ कि नहीं अच्छी तरह, देख
उपरोक्त कथन किसका है? [जूझ]
i.लेखक
ii. चहान
iii. आनंदा
iv. देसाई​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

iv. देसाई​

व्याख्या:

‘जूझ’ कहानी में यह कथन देसाई दादा का है। कहानी एक प्रसंग में रात को जब लेखक और उसकी माँ दत्ता जी राव देसाई यहाँ गए तो लेखक की माँ ने दत्ता जी राव को सब कुछ बता दिया और कहा कि दादा सारे दिन बाजार में रखमाबाई के यहाँ गुजार देता है और खेत के काम में जरा भी हाथ नहीं लगाता। माँ ने जब देसाई दादा को यह विश्वास दिलाया कि दादा को सारे गाँव में आजादी के साथ घूमने को मिलता रहे इसलिए उसने लेखक का पढ़ना बंद कर खेती के काम में लगा दिया, तो यह बात सुनकर देसाई दादा भड़क गए और बोले, ‘आने दे अब उसे मैं उसे सुनाता हूं कि अच्छी तरह, देख’

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

"जूझ" पाठ के पात्र 'दत्ताजी राव देसाई' ने लेखक के जीवन को कैसे प्रभावित किया? उदाहरण सहित उत्तर दीजिए।

https://brainly.in/question/24883518

.............................................................................................................................................

आपके खयाल से पढाई - लिखाई के संबंध में लेखक और दत्ता जी राव का रवैया सही था या लेखक के पिता का ? तर्क सहित उत्तर दें।

https://brainly.in/question/15411621

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions