Computer Science, asked by rajanna9247333831, 1 month ago

आनंद - अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजि​

Answers

Answered by mahekbala
2

Explanation:

आनंद:-

पुल्लिंग

1. उल्लास, खुशी, हर्ष।

2. मन का सुख।

आनंद (Word) वाक्यांश का उपयोग आलेख/ गद्य में

1. "मुझे अब घर की सादा जिंदगी में कोई आनंद न आता था।"

- आनंद शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी अपनी करनी इस प्रकार किया है.

2. "विपत्ति अपना सारा दलबल लेकर आये, हामिद की आनंद-भरी चितबन उसका विध्वसं कर देगी।"

- आनंद शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी ईदगाह इस प्रकार किया है.

3. "मुंशीजी बैनामा लिये असीम आनंद में मग्न भानुकुँवरि के पास आये।"

- आनंद शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी ईश्वरीय न्याय इस प्रकार किया है.

Similar questions