Hindi, asked by shraddhavermavns29, 11 months ago

'आनंद भवन' पंडित नेहरू का पैतृक भवन था।
मे 'आनंद भवन' और पैतृक का पद परिचय बताऐ

Answers

Answered by deepaliguptab1
1

'आनंद भवन' इलाहाबाद में स्थित है| जो  एक संग्रहालय के रूप में है

आनंद भवन नेहरू गाँधी परिवार का पूर्व आवास है जो अब एक संग्रहालय के रूप में है | 14 नवंबर 1889 को मेरेगंज स्थित कमान में जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ, नेहरू जी जब 10 वर्ष के थे, तब आनंद भवन ख़रीदा गया | (मोतीलाल नेहरू ने 7 अगस्त 1899 में 20 हज़ार रुपए में 19 बीघे का बंगला राजा जयकिशन दास से ख़रीदा, जिस पर एक मंज़िल का विशाल भवन था) जब मोतीलाल नेहरू ने इस नए भवन का निर्माण करवाया और अपने पुराने आवास को कांग्रेस के कार्यों हेतु स्थानीय मुख्यालय बना दिया, पुराने आनंद भवन का नाम 'स्वराज्य भवन' कर दिया गया इस नए आवास को आनंद भवन कहा  जाने लगा |  

पंडित नेहरू ने 1928 में पहली बार यहीं ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की घोषणा करने वाला भाषण लिखा |

इंदिरा गाँधी का जन्म भी आनंद भवन में हुआ था विरासत में बचा आनंद भवन इंदिरा गाँधी ने  प्रधानमंत्री बनने के बाद 1 November 1970 को जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि को सौंप दिया. 1971 में आनंद भवन को एक स्मारक संग्रहालय के रूप में दर्शकों के लिए खोल दिया गया|

Know more

Q.1.- Autobiography of nehru

Click here- https://brainly.in/question/416276

Q.2.- What is the father name of Nehru?

Click here- https://brainly.in/question/637081

Q.3.- Achievements of a Nehru

Click here- https://brainly.in/question/7918948

Similar questions