-) आनंदी और लाल बिहारी की तकरार किस बात पर शुरू हुई ?
Answers
Answer:
Jb lal bihari maans leke aaya aaya aur aandi ne sara ghee usme dal diya aur daal me kuch nhi dala aur uske baad usne lal bihari ko suna diya tha tb dono me takrar suru hui
‘बड़े घर की बेटी’ हिंदी के प्रसिद्ध लेखक ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखी एक प्रसिद्ध कहानी है। इस कहानी में ‘मुंशी प्रेमचंद’ ने संयुक्त परिवारों में होने वाली समस्याओं का चित्रण किया है।कहानी का मुख्य पात्र आनंदी है जो भूपसिंह की बेटी है जो एक रियासत के ताल्लुकेदार थे।
आनंदी और लाल बिहारी की तकरार इस बात पर हुई जब एक दिन आनंदी का अपने मायके की बुराई करने अपने देवर लालबिहारी से झगड़ा हो जाता है तो वह नाराज होकर कोपभवन चली जाती है और अपने पति से देवर की शिकायत करती है। उसका पति श्री कंठ क्रोधित होकर अपने भाई का मुंह ना देखने की कसम खाता है। आनंदी में , आत्मसम्मान और स्वाभिमान की भावना है वह अपने मायके की निंदा सहन नहीं कर सकती है ,यही कारण है कि उनका झगड़ा देवर से हो जाता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/895295
Summary of bade ghar ki beti by munshi premchand In Hindi language