Hindi, asked by vishvajeet854922, 5 months ago

आनंदी और लाल बिहारी की तकरार किस बात पर शुरू हुई ?​

Answers

Answered by aarti04550
31

Answer:

आनंदी और लाल बिहारी की तकरार इस बात पर हुई जब एक दिन आनंदी का अपने मायके की बुराई करने अपने देवर लालबिहारी से झगड़ा हो जाता है तो वह नाराज होकर कोपभवन चली जाती है और अपने पति से देवर की शिकायत करती है। उसका पति श्री कंठ क्रोधित होकर अपने भाई का मुंह ना देखने की कसम खाता है। आनंदी में, आत्मसम्मान और स्वाभिमान की भावना है वह अपने मायके की निंदा सहन नहीं कर सकती है ,यही कारण है कि उनका झगड़ा देवर से हो जाता है।

Explanation:

मुझे आशा है कि यह उत्तर आपके लिए उपयोगी है

धन्यवाद

Answered by TheUntrustworthy
111

ऐक दिन लाल बिहारी आनंदी को मांस बनाने को कहता है। जिसमें वह सारा घी डाल देती है। और जब लाल बिहारी को दाल में घी नहीं मिलता है तब वह क्रोधित हो जाता है और उसके मायके की बुराई करता है जिससे नाराज होकर वह कोपभवन में चली जाती है और अपने पति से देवर की शिकायत करती है।

Similar questions