Hindi, asked by neelamsingh9643, 8 months ago

Aane Wala Samay kis Prakar ke Dharm Ko Nahin tikne dega​

Answers

Answered by neelamdubey14aug
37

Explanation:

आनेवाला समय किस प्रकार के धर्म को नहीं टिकने देगा? उत्तर: आनेवाले समय में लोगों के शुद्ध आचरण को बल मिलेगा। ऐसे लोग जो नमाज या पूजा के बहाने दूसरे की आजादी को छीनते हैं और देश भर में उत्पात फैलाते हैं; उन्हें आनेवाला समय टिकने नहीं देगा।

Answered by franktheruler
5

आने वाला समय पाखंड आडंबर से भरे धर्म को टिकने नहीं देगा

  • आजकल धर्म के नाम पर लोग पाखंड करते है। मन में सच्ची श्रद्धा या आस्था नहीं परन्तु वाह - वाही के लिए धार्मिक कार्य करने जा ढोंग करते है।
  • बड़े - बड़े नेता, मंत्री , फिल्म जगत वाले भी इस दौड़ में शामिल हो गए है। एक हाथ से यहां पर अपराध हो रहे है व दूसरे हाथ से गरीबों में थोड़ा कुछ दान व जरूरी चीजें बांटकर धार्मिक हो रहे है।
  • लोग तीन वक्त क़ नमाज पढ़ते है और नमाज के बाद औरतों को प्रताड़ित करना, बच्चों का शिक्षण करना ये , गरीब लाचार लोगो की मजबूती का फायदा उठाना ये सारे कार्य करते है।
  • धर्म के नाम पर आश्रम खोल दिए जाते है व अंदर ही अंदर सारे बुरे काम होते है, ये सब गलत है व आने वाली पीढ़ी जागरूक हो रही है।
  • आज के बच्चे कल का उज्वल भविष्य है, वे बदलाव अवश्य लाएंगे।
Similar questions