Aankhon dekhi ghatna ka varnan karo
Answers
आँखों देखी घटना का वर्णन
Explanation:
एक दिन ना एक सड़क किनारे चल रहा था। सड़क पर काफी वाहन भी दौड़ रहे थे। जब मैं थोड़ी आगे तक चला तो मैंने पाया एक जगह पर कुछ गरीब लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। तभी मैंने देखा एक कार बहुत तेज रफ्तार से आई और अचानक वह बैठे दो लोगों पर चढ़ गई। और बाकी दूसरे लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने पाया कि वे लोग जिन पर कार चढ़ी थी वही अपनी जान से हाथ धो बैठे।
यह सब इतना अचानक हुआ कि हम घटना को अंजाम देने वाली कार का नंबर भी ना लिख पाए। ना ही कोई व्यक्ति उस ड्राइवर को ही पकड़ पाया जो कार चला रहा था।
हमने पुलिस को फोन किया और जब पुलिस आई तो दोनों मृत शरीरों को जांच के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। यह पहली ऐसी घटना थी जिसने मुझे विचलित कर दिया।
और अधिक जानें:
आँखों देखी घटना का वर्णन
https://brainly.in/question/5903861
Answer:
8:56
<
m
0.00 vg. Ways to 49 Xil (63)
Hindi
5 points
आँखों देखी घटना का वर्णन
Explanation:
एक दिन ना एक सड़क किनारे चल रहा था। सड़क पर काफी वाहन भी दौड़ रहे थे। जब मैं थोड़ी आगे तक चला तो मैंने पाया एक जगह पर कुछ गरीब लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। तभी मैंने देखा एक कार बहुत तेज रफ्तार से आई और अचानक वह बैठे दो लोगों पर चढ़ गई। और बाकी दूसरे लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने पाया कि वे लोग जिन पर कार चढ़ी थी वही अपनी जान से हाथ धो बैठे।
यह सब इतना अचानक हुआ कि हम घटना को
• अंजाम देने वाली कार का नंबर भी ना लिख पाए। ना ही कोई व्यक्ति उस ड्राइवर को ही पकड़ पाया जो कार चला रहा था। हमने पुलिस को फोन किया और जब पुलिस आई तो दोनों मृत शरीरों को जांच के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। यह पहली ऐसी घटना थी जिसने मुझे विचलित कर दिया।