Hindi, asked by shifasayyed383, 11 months ago

Aankhon se parda hatana
muhavre ka vakya me prayog karo

Answers

Answered by adeebaali82
17

Answer:

अर्थ - लोभ के कारण सचाई न दीखना

प्रयोग- जो दूसरों को ठगा करते हैं, उनकी आँखों पर परदा पड़ा हुआ है। इसका फल उन्हें अवश्य मिलेगा।

Answered by bhatiamona
3

आँखों से परदा हटाना। मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

मुहावरा : आँखों से परदा हटाना

अर्थ : असलियत को जानना, वास्तविकता को समझने को बोलना।

वाक्य प्रयोग : राजू के पिता राजू की माँ को डांटते हुए बोले कि तुम बेटे के मोह का कारण अपनी आँखों के परदे को हटाओ और देखो कि राजू दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है।

वाक्य प्रयोग : तुम मुझे गलत समझ रहे हो, जब तक तुम अपनी आँखों पर पड़े परदे को हटाओ और बात को समझो।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions