Hindi, asked by ashoksubhyojna, 1 year ago

आओ अभ्यास करें
निम्नलिखित विषयों पर लगभग 50 शब्दों में संवाद लिखिए-
(क) मॉल में कपड़ों की खरीदारी के बारे में ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद।
(ख) जन्मदिन की पार्टी के बारे में दो मित्रों के बीच संवाद।
(ग) कक्षा में विलंब से आने पर छात्रा और अध्यापिका के बीच संवाद।
(घ) हेलमेट न पहनने पर मोटरसाइकिल सवार और यातायात पुलिस के बीच संवाद।
(ङ) घर में हुई चोरी की रिपोर्ट लिखने गए व्यक्ति और थानाध्यक्ष के बीच संवाद।
(च) सुबह की सैर पर गए दो पुराने मित्रों के बीच संवाद।​

Answers

Answered by ab4605
3

Answer:

(क):-

दुकानदार :-बताइये में आपकी कैसे सेवा करु ?

ग्राहक :-मुझे मेरी बहिन के लिए कपडे खरीदने है।

दुकानदार :-आइये मेरे साथ ।

ग्राहक :-अरे! भाई ये पीली वाली ड्रेस कितने की है ?

दुकानदार :- यह ३००० रुपए की है।

ग्राहक:-यह नीली वाली ड्रेस कितने की है ?

दुकानदार :- यह २००० रुपए की है।

ग्राहक :-दूसरी दिखाईए ना भइया

दुकानदार:- ठीक है ये देखिए।

ग्राहक:- हा ये कितने की है ?

दुकानदार:- ये १४५० की है ।

ग्राहक:- ठीक है पैक कर दीजिए ।

दुकानदार:- ये लीजिए । धन्यवाद फिर आयेगा।

Similar questions