Math, asked by azruddinkhan30, 1 month ago

आओ कुछ अन्य प्रश्न हल करें |
प्रश्न 1) वीणा ने एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा दी जिसमें कुल 50 प्रश्न थे
सही जवाब देने पर 4 अंक मिले तथा गलत जवाब देने पर एक
अंक काटा गया यदि वीणा ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया हो और
उसके
कुल 80 अंक आए हो तो उसने कुल कितने प्रश्नों का जवाब
सही दिया और कितनों का गलत दिया ?
हल - माना सही जवाबों की संख्या = J
गलत जवावों की संख्या = (50-J)
सही जवाब देने पर अंक मिले.
गलत जवाब देने पर अंक काटा गया:....
कुल अंक
प्रश्नानुसार (4 J) + 1 (50-J)=80 .

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

उतर :-

→ माना सही जवाबों की संख्या = J

→ गलत जवावों की संख्या = (50-J)

अब,

→ 1 सही जवाब देने पर अंक मिलता = 4

→ J सही जवाब देने पर कुल अंक मिले = 4J

और,

→ 1 गलत जवाब देने पर अंक काटा गया = 1

→ (50-J) गलत जवाब देने पर अंक काटे गए = (50 - J)

अत,

→ कुल अंक = 4J - (50 - J)

प्रश्नानुसार,

→ 4J - (50 - J) = 80

→ 4J + J = 80 + 50

→ 5J = 130

→ J = 26

इसलिए,

→ कुल प्रश्नों का जवाब सही दिया = 26

→ कुल प्रश्नों का जवाब गलत दिया = 50 - 26 = 24

यह भी देखें :-

A person gains Rs. 357 on selling a table at 13% gain and a chair at 6% gain. If he sells the table at 15% gain

and the ...

https://brainly.in/question/26704972

Similar questions