Hindi, asked by harshit181872apskhal, 5 months ago

आओ, कुछ बातें की जाए।'-- वाक्य में वाच्य है--

कर्तृवाच्य
कर्मवाच्य
भाववाच्य
कोई वाच्य नहीं​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है, विकल्प...

► कर्मवाच्य

स्पष्टीकरण:

‘आओ, कुछ बातें की जाएं’ इस वाक्य में ‘कर्मवाच्य’ है। इस वाक्य का कर्तृवाच्य होगा, ‘आओ, कुछ बाते करें।’

व्याख्या:

वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है, सरल शब्दों में कहें तो किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।  

वाच्य के तीन भेद होते हैं.  

• कर्त वाच्य  

• कर्म वाच्य  

• भाववाच्य  

कर्तवाच्य...  

राम विद्यालय जाता है।  

कर्मवाच्य...  

राम द्वारा विद्यालय जाया जाता है।  

भाव वाच्य...  

राम से विद्यालय जाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

राम चुपचाप नहीं बैठ सकता भाव वाच्य में बदलिए

https://brainly.in/question/25904934

.............................................................................................................................................

निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए:  

(क) क्या तुम्हारे द्वारा इंद्रधनुष देखा गया है? (कर्तृवाच्य में)  

(ख) चिड़िया उड़ नहीं पाती। (भाव वाच्य में)  

(ग) वह लिख नहीं सकता। (वाच्य का नाम बताइए)  

(घ) हमारी टीम द्वारा मैच खेला गया। (कर्तृ वाच्य में)

https://brainly.in/question/14878892

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shreyamishra33333
0

Answer:

Explanation:

Isme to bhav vachya hoga

Similar questions