Hindi, asked by simmisharma890, 1 year ago

आओ लिखें
10. पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और दया का भाव रखना चाहिए-यह बताते हुए अपने छोटे
भाई/बहन को ईमेल कीजिए। इस ईमेल में आप जो विचार लिखेंगे, उन्हें नीचे दी गई जगह
पर लिखिए-
उदाहरण: हमें पशु-पक्षियों को तंग नहीं करना चाहिए।

Answers

Answered by coolthakursaini36
59

ईमेल पता ..........

विषय – पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव की जानकारी|

प्रिय भाई प्रेम,

नमस्ते|  

आज मैं पशु-पक्षियों के प्रति अपने विचारों से आपको अवगत करवाना चाहता हूँ तथा उम्मीद करता हूँ कि आप भी इन्हें अपने जीवन धारण करोगे| प्रिय भाई, हमें पशु-पक्षियों को तंग नहीं करना चाहिए| उनके अन्दर भी प्राण हैं उन्हें भी जीने का हक़ है| यह धरती जितनी हमारी है उतनी ही उनकी भी है| हमें उनके प्रति दया भाव रखना चाहिए| गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था अपने घर की छत पर करनी चाहिए|

अकारण किसी जानवर को नहीं मारना चाहिए| मनुष्यों ने उनके आवास छीन लिए हैं, उनकी जगह खुद बस गए हैं| कम से कम उनके प्रति दयाभाव तो रखना चाहिए| मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे विचार पसंद आएँगे|

तुम्हारा भाई

विपिन

Answered by Omprakashmakar
7

Answer:

तुम जब भी चिड़िया घर जाते हो वहाँ पशु पक्षिओं को पत्थर मरते हो। तुम अपने इस व्यव्हार को बदल लो । यह बिलकुल भी ठीक आदत नहीं है। आशा करती हूँ तुम मेरी बात को सही तरीके से समझोगे की जानवर हमारे मित्र होते है ।

Similar questions