आओ लिखें
12. नीचे दिए गए संज्ञा शब्दों का प्रयोग करते हुए एक अनुच्छेद लिखिए-
लालकिला, बच्चे, फूल, पेड़-पौधे, खाना, पानी
Answers
फरवरी महीने में हमारे स्कूल में हमारी कक्षा के बच्चों के लिए दिल्ली दर्शन का आयोजन किया गया। सारे बच्चों को कहा गया था कि वह अपने घर से खाने-पीने का आवश्यक सामान लेकर आए। रविवार को हमारी कक्षा के सारे बच्चे पूरी तैयारी के साथ स्कूल पहुंच गए। वहीं स्कूल में नाश्ता-पाने करने के बाद हम लोग नौ बजे बस द्वारा स्कूल से निकले। हमारी बस में हमारी कक्षा के चालीस बच्चे और दो अध्यापक थे। सबसे पहले हम लोग लाल किला पहुंचे। यह लाल पत्थरों से बना हुआ किला है जिसका निर्माण मुगल काल में किया गया। लालकिला बहुत बड़ा था। हमने पूरे लालकिले को देखा। लाल किला देखने के बाद हम चाँदनी चौक भी गये। फिर हम लोग राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन गये। वहाँ विभिन्न प्रजातियों के तरह-तरह के पेड़-पौधे लगे हुये थे। हम मुगल गार्डन में खूब मस्ती की। वहां के रंगबिरंगे फूलों वाले पेड़-पौधों को देखकर हमारा मन प्रसन्न हो गया। हमने संसद भवन भी देखा। इंडिया गेट देखा और इंडिया गेट के सामने एक मैदान में अपना डेरा डाल दिया। वहां हम सब ने अपने साथ लाया खाना-पीने का समान निकाला और सबने मिल-बांट कर अपना लंच किया। वहीं पर हमने पिकनिक मनाई।