Hindi, asked by rajeshamrita09, 8 months ago

आओ लिखें
13. आप छुट्टियों में क्या करना पसंद करेंगे? इसके बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र
लिखिए-​

Answers

Answered by bhawana9129
8

Explanation:

it is the answer of your question please mark as brainlest answer

Attachments:
Answered by rashitiwari75
20

Answer:

पता:-कृष्ण नाम कालोनी

दिनांक २१/९/२०२०

प्रिय मित्र,

मधुर स्नेह!

मेरी गर्मियों की छुट्टियाँ बहुत ही अच्छी बीतीं। इस बार में गर्मियों की छुट्टियों में अपने मामा के यहाँ मसूरी गयी हुई थी। इस बार पिताजी ने परिवार के साथ मसूरी घूमने का कार्यक्रम बनाया। इस पर्वतीय प्रदेश में घूमकर, वहाँ के ऊँचे-ऊँचे वृक्ष, घनी हरियाली, ऊँचे-ऊँचे पर्वत, झरने, पहाड़ों के नीचे बहती नदी, गूँजती आवाज़ें सभी कुछ इतना सुंदर और अद्भुत था कि अब तक उसे भूल नहीं पाया हूँ।

मैं वहाँ के कैम्टी फाल व कंपनी गार्डन घूमने गया था। वहाँ की चहल-पहल व शोभा देखते ही बनती थी। मॉलरोड़ में मैंने परिवार के साथ बहुत खरीदारी की। बड़ी मौज़-मस्ती भी की थी। दो महीने इतने मज़े में निकले की कहते नहीं बनता। यह यात्रा मैं कभी भूल नहीं पाऊँगी।

पत्र समाप्त करता हूँ। अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा। पत्र अवश्य लिखना।

तुम्हारी मित्र

राशी तिवारी

Similar questions