आओ लिखें
7. निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करते हुए कविता पूरी कीजिए-
हँसना, हँसाना, दीवाना, नाव चलाना, मम्मी, पापा, खिलाना,
बहाना, दोस्ती, मस्ती, दिखाना, सपने, गाना, तराना, अपने
सबसे अलग है दोस्तों, बचपन का ज़माना
खेलना वो कूदना और बारिश में नहाना।
Answers
Answered by
60
अपनी जिंदगी में तुम हंसना और सबको हंसाना,
सबसे अलग है दोस्तों, बचपन का जमाना,
मम्मी पापा का तुम्हें प्यार से खाना खिलाना,
बचपन का खेल पानी में वो नाव चलाना।
गृह कार्य न करने पर गुरुजी के सामने नए बहाने बनाना,
दोस्तों के साथ खूब मस्ती करना और खेलना,
खेलना कूदना और बारिश में नहाना,
गाना आए या ना आए फिर भी है गाना।
ना डर ना फिकर यही है जिंदगी का असली तराना,
सबसे अलग है दोस्तों यह बचपन का जमाना।।
Similar questions