Hindi, asked by girijachirmure29, 1 month ago

आओ सृजन करें पानी का महत्त्व समझाते हुए अपने छोटे भाई/बहन को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by muskanjeewan647
0

Answer:

sorry sorry sorry I don't know

Answered by mad210216
0

छोटे भाई को पत्र।

Explanation:

पानी का महत्त्व समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र:

युवक होस्टल,

स्वामी मार्ग,

दिनकर नगर,

जयपुर।

दिनांक : २६ जुलाई,२०२१

प्रिय ऋत्विक,

आशीर्वाद।

कैसे हो तुम? मैं यहाँ स्वस्थ हूँ और यही उम्मीद करती हूँ कि तुम भी स्वस्थ होंगे। कल तुम्हारा दोस्त नितिन मिला था। उससे पता चला कि तुम होस्टल में पानी का दुरुपयोग करते हो।

ऋत्विक, पानी हम सभी के अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी होता है। पानी के बिना जीना किसी के लिए भी संभव नही।

आज दुनिया के कई क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिलता, जिसके वजह से उनके लिए जी पाना मुश्किल बनता जा रहा है। ऐसी स्थिती में पानी का दुरुपयोग करना बहुत गलत बात है।

तुम तो खुशनसीब हो कि तुम्हें पानी की कमी नही होती, इसलिए, पानी का उचित प्रयोग किया करो और इसकी बर्बादी करना बंद करो।

आशा करती हूँ कि तुम मेरी बात समझ गए होंगे।

तुम्हारी बहन,

दया।

Similar questions