आओ दोहराएँ दिए गए शब्दों से एक कहानी बनाकर लिखिए: प्यास, गप्पी, अच्छा, अन्न, क्यारी, गन्ना, कच्चा, पक्का तीन दोस्त थे। तीनों एक से बढ़कर एक गप्पी थे। एक बार उन्होंने सोचा, चलो गन्ना बोएँ। तीनों ने मिलकर क्यारी खोदी और
Answers
Answer:
आओ दोहराएँ दिए गए शब्दों से एक कहानी बनाकर लिखिए: प्यास, गप्पी, अच्छा, अन्न, क्यारी, गन्ना, कच्चा, पक्का तीन दोस्त थे। तीनों एक से बढ़कर एक गप्पी थे। एक बार उन्होंने सोचा, चलो गन्ना बोएँ। तीनों ने मिलकर क्यारी खोदी और
दिए गए शब्दो का प्रयोग कर कहानी निम्न प्रकार से बनाई गई है।
तीन दोस्त थे।तीनों एक से बढ़कर गप्पी थे। उन्होंने एक बार सोचा कि गन्नों की खेती की जाए । तीनो ने मिलकर क्यारी खोदी। उसमे गन्ने के पौधे लगाए। एक दिन तीनो मित्र खेत में काम कर रहे थे एक मित्र को प्यास लगी , वह उठकर गया व थोड़ी देर बाद आया , वह गप्पी था तो अपनी यह कला वह यहां दिखाने लगा , आकर बोला कि उस तरफ गन्ना उग आया है मैंने गन्ना लेकर गन्ने का रस पिया। अब दूसरा गप्पी मित्र उठा व बोला मै भी आता हूं। कुछ देर बाद वह आया व बोला मैंने भी गन्ना चखा लेकिन वह थोड़ा कच्चा था। कुछ दिनों बाद पक्का हो जाएगा फिर जाकर तोड़ूंगा।
अब तीसरा मित्र उठा व बोला कि मै भी देखकर आता हूं।
कुछ समय पश्चात वह आया व बोलने लगा गन्ने के साथ अन्न भी उगा है। अब हम अच्छा व्यापार करेंगे।
तीनो गप्पी थे , यह तीनों को पता था, वे गप्पी थे परन्तु मूर्ख नहीं थे। तीनो कुछ देर बाद हंसने लगे।
तीनो ने सचमुच बहुत मेहनत की व उनके खेत में गन्ने की फसल लहलहाने लगी। वे तीनों प्रसन्न हो गए।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/37325784