Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

आओ वृक्ष बचाएँ मौलिक लेखन

Answers

Answered by shalini187679
0

Explanation:

वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है इनसे हमें हवा मिलती है जिससे हैं हम जीते हैं इनसे हमें दवाइयां मिलती है जिससे हम बीमार पड़ने पर खुद को ठीक कर पाते हैं इनसे हमें कई सारी पोषित चीजें मिलती है इससे हमें मसाले मिलते हैं इससे हमें कागज मिलते हैं जिससे हम पढ़ाई कर पाते हैं इनकी लकड़ियों से सूखी लकड़ियों से हमें हमारे घर के लिए दरवाजे अलमारी फर्नीचर टेबल कई सारी अन्य चीजें मिलती हैं हमें व्यक्त हमेशा लगाते रहना चाहिए क्योंकि जहां सूखा रहता है वहां पानी की एक बूंद नहीं रहती और जहां भूखा नहीं रहता जहां चारों तरफ वृक्ष लगे रहते हैं वहां तरफ चारों तरफ पानी ही रहता है वहां पानी की कमी कभी नहीं होती वृक्ष हमारे वायुमंडल को भी सम्मिलित रखते हैं अतः हमे वृक्ष लगाए रहना चाहिए l

please mark my friend list please

Similar questions