aap apna grishma avkash kis Prakar bitana chahte hai apne pitaji ko Patra likho
ruchika9:
please give fast answer
Answers
Answered by
20
45, हेली स्ट्रीट
मरकाना,
बंगलुरु ।
दिनांक = 29-5-2018
पूज्य पिताजी,
सादर चरण स्पर्श ।
पिताजी अभी आपका पत्र मिला । मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि आपकी तबियत में धीरे - धीरे सुधार हो रहा हैं । और आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे । आप मेरी एक सलाह मानिए । रोज सुबह टहलने जाया करिए सुबह का टहलना बहुत फायदेमंद होता हैं । जिससे आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे ।
मेरी भी ग्रीष्म की छुट्टीयाॅ आरंभ हो रही हैं । मेरे सभी दोस्त शिमला जाने की योजना बना रहे हैं ।अतः मैं भी वहाँ जाना चाहूँगा । उसके बाद मेरा प्रिय दोस्त धैर्य , उसने मुझे अपने गाँव बुलाया हैं । तो मुझे वहाँ भी जाना जरूरी है ।
तब जाकर मैं आपके पास अपने गाँव आना चाहूँगा । मेरे साथ मेरे कुछ दोस्त भी आ रहे हैं । पिता जी बहुत मजा आएगा ।
अगला पत्र जरूर लिखिएगा । आपके पत्र का मुझे इंतजार रहेगा ।
आपका प्रिय पुत्र,
लवली ।
मरकाना,
बंगलुरु ।
दिनांक = 29-5-2018
पूज्य पिताजी,
सादर चरण स्पर्श ।
पिताजी अभी आपका पत्र मिला । मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि आपकी तबियत में धीरे - धीरे सुधार हो रहा हैं । और आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे । आप मेरी एक सलाह मानिए । रोज सुबह टहलने जाया करिए सुबह का टहलना बहुत फायदेमंद होता हैं । जिससे आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे ।
मेरी भी ग्रीष्म की छुट्टीयाॅ आरंभ हो रही हैं । मेरे सभी दोस्त शिमला जाने की योजना बना रहे हैं ।अतः मैं भी वहाँ जाना चाहूँगा । उसके बाद मेरा प्रिय दोस्त धैर्य , उसने मुझे अपने गाँव बुलाया हैं । तो मुझे वहाँ भी जाना जरूरी है ।
तब जाकर मैं आपके पास अपने गाँव आना चाहूँगा । मेरे साथ मेरे कुछ दोस्त भी आ रहे हैं । पिता जी बहुत मजा आएगा ।
अगला पत्र जरूर लिखिएगा । आपके पत्र का मुझे इंतजार रहेगा ।
आपका प्रिय पुत्र,
लवली ।
Similar questions